पांचवा बालिका शिक्षा  प्रोत्साहन कार्यक्रम  26 मार्च को होगा आयोजित

Fifth girl child education promotion program will be organized on March 26

प्रिय, समाज बंधुओ आपको जानकर ख़ुशी होगी की "देवासी प्रवासी मित्र ग्रुप ऑफ़ इंडिया" द्वारा आयोजित पाँचवा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन सम्मान समारोह, भीनमाल (जालोर) में दिनांक 26  मार्च 2017 वार रविवार रबारीयों की ढाणी करड़ा रोड भीनमाल  में आयोजित होने जा रहा है, जिसमे आप सभी समाज बंधू ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये। DPMGOI के उपाध्यक्ष त्रिलोक देवासी ने बताया की भीनमाल एवं जसवंतपुरा तहसील की समस्त कक्षा पांच से लेकर स्नातक तक  की सभी देवासी छात्राओ को प्रोत्साहित किया जायेगा। ग्रुप का एक ही उद्देश्य है की कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे, जिसमे पिछले पांच वर्षो से समाज के युवाओं एवं भामाशाहो के सहयोग से प्रत्येक कार्यक्रम सफल हुए है।
इस कार्यक्रम में 
श्री 1008 श्री राजभारती जी महाराज- धुम्बड़ामठ जालोर,
श्री 1008 श्री गंगानाथ जी महाराज- सिरेमंदिर जालोर
श्री 1008 श्री पारसाराम जी महराज- जेतेश्वर धाम सिणधरी
श्री 1008 श्री तीर्थगिरी जी महाराज - मंडवारिया मठ सिरोही 
श्री 1008 श्री देवगिरि जी महाराज- भालनी मठ जालोर 
श्री 1008 श्री रतनभारती जी महाराज- सेवड़िया मठ जालोर 
श्री 1008 श्री लेहगिरी जी महाराज- बूढ़ेश्वर मठ रेवदर सिरोही 
श्री 1008 श्री देवाराम जी महाराज- सरवाना मठ सांचोर 
श्री 1008 श्री शिवगिरि जी महाराज- वाडा भाडवी मठ जालोर 
श्री 1008 श्री रामपुरी जी महाराज- नून जालोर 
श्री 1008 श्री रतनाराम जी महाराज- भीनमाल जालोर 
आदी संतो के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओटाराम जी देवासी (राज्य मंत्री- गोपालन विभाग राजस्थान सरकार), श्री रतन जी देवासी (पूर्व मुख्य उपसचेतक राज्य मंत्री राजस्थान), श्री खेमराज जी देसाई (अध्यक्ष-अखिल भारतीय रबारी समाज सेवा संस्थान-हरिद्वार) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सांवलाराम जी (चेयरमेन नगरपालिका भीनमाल) करेगे।

इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि

श्री गोवर्धन जी देवासी (अध्यक्ष:- राज्य मंत्री पशुपालन कल्याण बोर्ड राजस्थान)
श्री भूपेंद्र जी देवासी (उपाध्यक्ष:- उपराज्य मंत्री पशुपालन कल्याण बोर्ड राजस्थान)
श्री प्रेमाराम जी नेतरा (प्रदेश अध्यक्ष:- एस. बी. सी. सेल कांग्रेस, राजस्थान)
श्री निम्बाराम जी देवासी (IRS, उपायुक्त सीमा शुल्क भावनगर)
श्री भोलाराम जी देवासी (IRS, उपायुक्त आयकर विभाग कोलकाता)
श्री छोगाराम जी देवासी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उदयपुर)
श्री हिराभाई भालनी (अध्यक्ष:- मुम्बई कांग्रेस कमेटी राजस्थान प्रकोष्ठ)
 

 इस कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि

dpmgoi
श्री भंवरलाल जी देवासी (Dy. SP, Jodhpur)
श्री डॉ. पी. एल. देसाई ( M. S. Surgeon Gujarat Hospital Palanpur)
श्री गजेंद्र जी देवासी ( अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीनमाल)
श्री लालसिंह जी राईका  ( संस्थापक-राईका  एजुकेशन चैरेटिबल ट्रस्ट RECT)
श्री डॉ. नरसीराम जी देवासी ( M. S. सर्जन मेहता अस्पताल सांचोर)
श्री डॉ. रमेश जी देवासी ( MBBS, MD (Anesthesia) SMS, Hospital Jaipur)
श्री डॉ. पांचाराम जी देवासी (MBBS, MD, भीनमाल)
श्री डॉ. सांवलाराम जी देवासी (MBBS)
श्री डॉ. वरधाराम जी देवासी (MBBS, MS)
श्री जीवराज भाई आल (CBI Officer Palanpur Gujrat)
श्री मेहराराम जी भाडका (प्रदेश अध्यक्ष- राईका संघर्ष समिति राजस्थान)
श्री अजय देवासी (Engineer)
श्री वचनाराम जी देवासी ( वाणिज्य कर अधिकारी)
श्री भारताराम जी देवासी (रेलवे सलाहकार समिति सदस्य भारत सरकार)
श्री भूपत जी देवासी (अध्यक्ष: नव परगना रबारी समाज सिरोही)
श्री रूड़ाराम जी देवासी (अध्यक्ष: देवासी समाज सांचोर)
श्री शैलेश जी देवासी (कोषाध्यक्ष: जिला कांग्रेस कमेटी जालोर)
श्री वरजोगारामजी देवासी (पार्षद: नगरपालिका भीनमाल)
श्री भरत जी देवासी (प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली) 
श्री उम्मेदसिंह भुंकू ( संपादक:- लोक दिशा पत्रिका जयपुर) 

विशेष महिला अतिथि

डॉ. राजुल बहन देसाई (B.A, L.L.M, PHD Principal, Law College, Deesa)
डॉ. कविता देवासी (BDS)
डॉ. लाडू देवासी (MBBS)
ऐडवोकेट विराज देसाई (AD)
ऐडवोकेट भंवरी देवासी (B.A, LLB, LLM)
आशा सिंह रबारी (Social Worker, Film Cinema Actress)
श्रीमती हरिया देवी (सदस्य: पशुपालक पशुधन विकास बोर्ड राजस्थान सरकार)
श्रीमती सुबटी देवी (चेयरमेन सूरजपाल सिंह कृषि मंडी भीनमाल)
श्रीमती मीरा देवासी पांथेडी (जिला परिषद सदस्य, जालोर)
श्रीमती संतोष रैबारी (MBA, LLB)
श्रीमती मंजू देवासी (पंचायत समिति सदस्य बागय)
श्रीमती राधा देवासी (पूर्व प्रधान रानीवाड़ा)
श्रीमती मीरा देवासी पालड़ी (अध्यपिका)
श्रीमती गीता देवासी बोया (भाजपा महिला मोर्चा बाली)

प्रिय समाज बंधुओ देवासी प्रवासी मित्र ग्रुप ऑफ़ इंडिया वर्ष 2012 से समाज में "बालिका शिक्षा" को बढ़ावा और प्रतिभावान बालिकाओं को निरन्तर प्रोत्साहन एवं सम्मानित करता आ रहा है, जिसमे प्रथम स्नेह मिलन समारोह 19 नवम्बर 2012 में आयोजन किया गया जिसमे 151000 रूपये देवासी समाज छात्रावास सिरोही हेतु  भेंट किये और उस समय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और अन्य उपलब्दियां निम्नलिखित है:- 

इस कार्यक्रम के भामाशाह

देवासी प्रवासी मित्र ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष शंकर जी देवासी रोटा ने बताया की  इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भामाशाहओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है जिसमे भोजन व्यवस्था :- श्री वजाराम जी सुपुत्र श्री मगाराम जी मोरड़ाव एवं श्री सांवलाराम जी सुपुत्र श्री मगाराम जी मोरड़ाव भीनमाल, बैग की व्यवस्था:-  श्री जोराजी, केसाला जी, मगाराम जी, खेमराज जी मांगीलाल जी सुपुत्र श्री तेजाजी भोंगरा परिवार कोरा (भीनमाल), बालिकाओ के आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था:- श्री मोहनलाल जी सुपुत्र श्री गोवाराम जी मकवाणा गावड़ी, बागोड़ा, पांडाल व्यवस्था:-  श्री जीवाराम जी श्री खीमाराम जी सामड एवं श्री बगदाजी सुपुत्र श्री खेताजी आल, परीक्षा बोर्ड (स्लेट) व्यवस्था:- एडवोकेट श्रीमती वीराज पत्नी श्री रतन जी देवासी, बुक और पेन व्यवस्था:- श्री गिरधारी जी सुपुत्र श्री जेरुपाजी आजोणा द्वारा की गयी है। 

देवासी प्रवासी मित्र ग्रुप ऑफ़ इंडिया की उपलब्धियां 

1. प्रथम बालिका शिक्षा प्रोत्साहन समारोह दिनांक 31 मार्च 2013 में हरियाली में आयोजित किया गया जिसमे 750 बालिकाओं को 1500 नोट बुक, 1500 पेन, 750 बैग देकर सम्मानित किया गया। 
2. द्वितीय बालिका शिक्षा प्रोत्साहन समारोह दिनांक 20  मार्च 2014 में काम्बेश्वर (सुमेरपुर) में आयोजित किया गया जिसमे 900 बालिकाओं को 2000 नोट बुक, 2000 पेन, 900 बैग देकर सम्मानित किया गया।
3. तृतीय बालिका शिक्षा प्रोत्साहन समारोह सांचोर में आयोजित किया गया जिसमे 1200 बालिकाओं को 6000 नोट बुक, 2400 पेन, 1200 बैग देकर सम्मानित किया गया और सांचोर देवासी समाज बालिका छात्रावास हेतु 151000 रूपये भेंट किये गए। 
4. चतुर्थ बालिका शिक्षा प्रोत्साहन समारोह सिरोही में आयोजित किया गया जिसमे 1600 बालिकाओं को 2400 नोट बुक, 2400 पेन, 1600 बैग देकर सम्मानित किया गया। 
अभी पांचवा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन सम्मान समारोह रबारीयों की ढाणी करड़ा रोड भीनमाल  दिनांक 26 मार्च  2017 वार रविवार को आयोजित होने जा रहा है, जिसमे आप सभी समाज बंधुओ की उपस्थिति अनिवार्य है। DPMGOI के अध्यक्ष शंकर देवासी रोटा ने बताया की देवासी प्रवासी मित्र ग्रुप ऑफ़ इंडिया की आगामी दिनों में वेबसाइट भी बनाने पर भी कमेटी विचार कर रही है। 

सौजन्य से :- DPMGOI (देवासी प्रवासी मित्र ग्रुप ऑफ़ इंडिया)