सरकार की योजनाओं को पशुपालकों तक पहुचाने में युवाओं का सहयोग चाहिए

उन्होंने
निकटवर्ती केर गाँव में देवासी समाज के सम्मलेन को संबोधित करते हुए
राजस्थान सरकार के मंत्री व देवासी समाज के नेता माननीय ओटाराम जी के
राजनीतिक दक्षता व आम जन में गहरी पैठ की बखान करते हुए उनके द्वारा
समाज,व आम जन के लिए किए गए विकास कार्यो को ऐतिहासिक बताते हुए ऐसे महान
व्यक्तियों का राजनीति में बने रहना सभी के लिए बहुत लाभदायी बताया। देवासी
ने राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को भी विस्तार से लोगो के सामने
रखा।
पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेंद्र जी देवासी ने कहा कि
माननीय भोपाजी ओटाराम जी की कृपा से मेरे जैसे सामान्य कॉर्यकर्ता को भी
उपमंत्री का दर्जा दिलाया यह भोपाजी की समाज के प्रति महानता है।
उन्होंने
विस्वास दिलाया कि वे पशुपालको के लिए बोर्ड की योजनाओं को आगे बढ़ा कर जन
उपयोगी काम करेंगे।
पशुपालक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री गोमाराम जी ने
बोर्ड की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए बोर्ड के का विस्तार जिला व तहसिल स्तर तक करने व पशुबीमा योजना के सही क्रियान्विति के लिए स्थानीय
अभिकर्ताओं की नियुक्ति करने के सुझाव प्रस्तुत किए।
देवासी समाज नावपरागना
अध्यक्ष श्री भूपत जी देसाई ने सामाजिक मुद्दों पर विचार रखे।
क्षेत्रीय
विधायक समाराम जी गरासिया ने मंदिर तक की सड़क व सामुदायिक भवन के रुके
कार्यो को पूर्ण करवाने का विस्वास दिलाया।इस अवसर पर सरपंच रूपाराम
जी,अधिवक्ता धनाराम जी,BJP जिला अध्यक्ष लुम्बाराम जी चौधरी,युवा मंडल
अध्यक्ष प्रभुराम जी,व्यवसायी डायाराम जी,निम्बाराम जी,युवा कॉर्यकर्ता
किशन जी,देवीलाल जी, अक्षर मित्र हीराराम जी,पहलाद राम जी, व्यवसायी
भूराराम जी,धनाराम जी मांडवा, मंत्री जी के निजी सहायक कालूराम जी देवासी,
जगमाला राम जी व् समाज के सैकड़ो महानुभाव उपस्थित थे।
सौजन्य से :- नारायण देवासी सिरोही
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.