मुख्यमंत्री से मिले  देवासी समाज के कार्यकर्त्ता 

देवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

http://www.rabarisamaj.in/ देवासी समाज के भाजपा नेताओं ने  सीएम वशुंधरा राजे से आज 7:30 बजे  सीएम निवास पर माननीय ओटाराम जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजस्थान भर से आए कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की देवासी समाज की ओर से माननीय मुख्यमंत्री को आरक्षण पर बात रखते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि मैडम आपकी मेहरबानी से 2008 के अंदर आरक्षण मिला था तथा पुनः 2015 में आपने नया विधेयक लाकर देवासी समाज व गुर्जर समाज को 5% आरक्षण दिया जिससे इस समाज को काफी नौकरियों में फायदा हुआ लेकिन 9 तारीख को माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा एसबीसी आरक्षण को लेकर दिए  निर्णय समाज में निराशा है।  मुख्यमंत्री महोदय हमें आप पर पूर्ण भरोसा है कि आप आपके द्वारा दिए क्या आरक्षण को पुरजोर पैरवी कर यथावत रखेंगे ऐसे आपसे अपेक्षाएं तथा समाज को पूर्ण भरोसा है देवासी समाज आपके साथ हैं और आगे भी साथ रहेगा आप इस मामले में उक्त निर्णय के विरोध स्थगन आदेश सुप्रीम कोर्ट में अपील मैं पुरजोर पैरवी करावे बात को आगे बढ़ाते हुए मंत्री महोदय  ने द्वितीय मांग रखी कि जयपुर के अंदर देवासी समाज के बच्चों के पढ़ने के लिए एक छात्रावास की बहुत जरूरत है।  

अतः महोदय आप जयपुर शहर में  पर हमें एक भूखंड आवंटन करावे हमारी पत्रावली जयपुर विकास प्राधिकरण में विचाराधीन है जिसको अतिशीघ्र आवंटन करवा कर समाज समाज के बच्चों को जो राजस्थान के हर जिले से पढ़ने हेतु जयपुर में रहते हैं, जो खुद किराया वहन करने में असमर्थ हैं, उनको बहुत बड़ा फायदा होगा और साथ ही समाज के आदरणीय खेमराजजी देसाई साहब को केंद्र सरकार में उन बोर्ड में अध्यक्ष बनाने के लिए केंद्र सरकार को आग्रह करने की बात भी मुख्यमंत्री महोदया को बताई, साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय को तीसरी बात को रखते हुए आजादी के बाद पहली बार देवासी समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्ण समय रहते पशुपालक कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष उपाध्यक्ष वह डायरेक्टर तथा पशुधन विकास बोर्ड में सदस्य भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश मंत्री का दायित्व देकर समाज को सरकार वह सत्ता में मजबूत करने पर मुख्यमंत्री महोदय का देवासी समाज राजस्थान भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ राजस्थान की ओर से खूब खूब आभार वह धन्यवाद दिया गया।

http://www.rabarisamaj.in/आदरणीय ओटाराम जी की बातों को मुख्यमंत्री महोदय ने बड़े गौर से सुना और समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार आपके साथ खड़ी है और कानूनविद योग से राय लेकर कानून समद आपको आरक्षण कैसे मिले इस हेतु सरकार प्रयासरत है। आप सरकार पर भरोसा रखें सरकार की मंशा यह है कि आपका आरक्षण यथावत रहना चाहिए। छात्रावास हेतु जमीन का मुख्यमंत्री महोदया ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए फाइल को अतिशीघ्र अमल में लाने के हाथों-हाथ निर्देश दिए और जमीन जल्द दिलवाने का भरोसा दिलवाया, कोटा छात्रावास की भूमि आवंटन मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री महोदय ने फाइल को दिखाने का समाज को पूर्ण भरोसा दिया

 समाज की ओर से मुख्यमंत्री महोदय का चुनरी ओढ़ाकर महंत तीर्थगिरी जी, गोपालन मंत्री ओटाराम जी, बोर्ड के अध्यक्ष गोवर्धन राईका,  भूपेंद्र देवासी, सदस्य गोमाराम जी देवासी सिरोही, दौलतराम राईका झालावाड़, मूलचंद जी राईका जाजोता अजमेर, बद्रीराम जी रेबारी चित्तौड़, पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य श्रीमती हरिया जी,  देबूरामजी राईका बीकानेर, नारायण जी देवासी सिरोही, भाजपा प्रदेश मंत्री जगदीश जी देवासी जोधपुर, इत्यादि ने  स्वागत किया इस मौके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  पशुपालक प्रकोष्ठ अध्यक्ष खेमराज जी, नगर पालिका चेयरमैन सावलाराम जी, भारता राम जी एडवोकेट, धन्नाराम जी सरपंच, नागेश जी, पंचायत समिति सदस्य  लाला राम देवासी, भाजपा नवनियुक्त सभी सदस्यगण भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ता देवासी समाज के जनप्रतिनिधि सहित तमाम सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सौजन्य से :- देवासी समाज राजस्थान