समाज के छात्रों ने एसबीसी आरक्षण को लेकर  किया विरोध प्रदर्शन।

AARAKSHAN KO LEKAR RABARI SAMAJ KE CHHAATRO NE KIYA VIRODH PRADARSHAN


Rebari Raika Dewasi Student
भीनमाल। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा एसबीसी को देय पांच प्रतिशत आरक्षण को असवैधानिक बताये हुये विशेष पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक 2015 को ख़ारिज करने से नाराज एसबीसी के जालोर,पाली, सिरोही रैबारी समाज के जयपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने एसबीसी पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुये विरोध प्रदर्शन किया। उच्च न्यायलय में कमजोर पैरवी के कारण विशेष पिछड़ा वर्ग को देय आरक्षण और सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुये छात्रों ने विश्विद्यालय प्रवेश द्वार पर धरना देते हुये आरक्षण की मांग को जोर शोर से उठा कर अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। इस अवसर पर धरने को सम्बोंधित करते हुये विद्यार्थी बीएल देवासी दांतवाड़ा ने बताया कि सरकार समाज को गुमराह कर रही है और सरकार की कोर्ट में कमजोर पैरवी के कारण एसबीसी वर्ग के छात्रों को आरक्षण से वंचित रहना पड़ रहा है  अगर समय रहते सरकार ने कोई उचित कदम नही उठाया और उच्च न्यायालय में मजबूत पैरवी नही की तो उग्र आंदोलन होगा और अपने हक के लिए सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही रमेश देवासी सरनाऊ व कमलेश देवासी ने छात्रों को सम्बोंधित करते हुऐ कहा कि देवासी गुर्जर गाडोलिया बंजारा सब भाई भाई है अपने हक के लिए सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ राजस्थान रैबारी यूथ सॉरी के आह्वान पर विश्विद्यालय के द्वार पर बॉक्सर देवासी थूर,सुरेश देवासी मवड़ी,पुनीत देवासी जयपुर,वाला राम देवासी,ओम देवासी,डाया राम देवासी, मफा राम देवासी सहित प्रदेशभर के एसबीसी के सेकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।

एसबीसी आरक्षण को लेकर रैबारी समाज के छात्रों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

आरक्षण चाहिए, रास्ता निकाले सरकार


आरक्षण की मांग को लेकर छात्रों ने किया रास्ता जाम:-*प्रदर्शन के दौरान जेएलएन मार्ग जाम करने की कोशिश करने लगे तो, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ते हुये हल्का बल प्रयोग किया ।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में शामिल चार छात्र नेताओ को हिरासत में लिया । जिन्हें शाम को रिहा कर दिया ।
रबारी राईका देवासी समाज की न्यूज़ या आर्टिकल विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करें।
सौजन्य से:- B.L. Dewasi