मारवाड़ की धरा के सपूत गौरव देवासी फ़िल्म में आयेगे नजर

गौरव देवासी फ़िल्म में आयेगे नजर

Film Movie cinema
Gaurav Dewasi movie will be seen in the eyes of Marwad's torrentमारवाड़ के बाली त्तहसील- पाली जिले के कोठार गाँव के श्री गौरव देवासी ने फ़िल्म दुनिया में प्रदापण किया आस्था शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए है।  सम्प्रति में देवासी दो फिल्मों में " स्टूडेंट लाइफ " तथा " फियर फेश " में किरदार निभा रहे है।  " स्टूडेंट लाइफ " फ़िल्म की कहानी विद्यार्थी जीवन के सभी भावात्मक पहलुओं को फ़िल्म में सामिल किया गया हैं ।  दूसरी फ़िल्म "फियर फेश "  एक होरर फ़िल्म हैं जो   मनोरंजक फ़िल्म हैं वह राजस्थान की प्रथम होरर फ़िल्म है।गौरव देवासी ने  कठिन परिश्रम तथा मनोयोग के फलस्वरुप यह आशातीत सफलता प्राप्त की ,  जिसका श्रेय अपने पिता सोनाराम जी देवासी (नोंगु) और माता तीजा बेन  को देते है ,
अशोक भोंगरा चांदूर को  बातचित में देवासी ने बताया की जो व्यक्ति उद्देश्य निर्धारित कर ध्येय के पथ पर चल पड़ता हैं , सफलता उसी का चरण चूमती हैं , देवासी समाज के लोगों के लिए अपने सन्देश में कहा की शिक्षा के द्वारा ही समाज विकाश कर सकता है।  व्यक्तित्व के विकाश में शिक्षा की महती भूमिका रहती है , देवासी ने बताया की प्रत्येक युवा को अपनी रूचि और आवश्यकता के अनुसार अपने जीवन के कैरियर का चुनाव करना चाहिए जिससे वह अपनी प्रतिभा का हुनर निखार सके , प्रत्येक युवा को अपने रोजगार और भविष्य के लिए सजग रहने का सन्देश दिया।




रिपोर्ट :- अशोक भोंगरा संपादक देवासी समाज दर्शन पत्रिका 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ