सोनल राईका ने अपने हुनर से किया समाज का नाम रोशन

http://www.rabarisamaj.in/राजस्थान  के जोधपुर शहर के प्रसिद्ध नृत्यकार हमीराराम राईका की बेटी सोनल राईका करीब दस साल की उम्र से नृत्य के क्षैत्र में अपनी बाजी लगाने के लिए अपने आप को पापा के साथ मंच पर प्रस्तुतियां देने का सीलसिला प्रारम्भ किया था, उस समय से लेकर आज दिन के सफ़र  में दिन रात की मेहनत और लगन से नृत्य के क्षेत्र में एक के बाद एक मंच पर सूर लय व ताल के साथ अपने आप को समप्रित भाव से इस तरह समाया की आज राजस्थान के तमाम नृत्य के सूपर स्टारों में जाना जाता है सोनल ने बताया की उनके पापा ने उनके जीवन में हमेशा ही नृत्य के  जरीये राजस्थान की संस्कृति व कला को जन-जन तक पहुचाया तो में खूद भी चाहती हूँ की पापा की तरह नृत्य के क्षेत्र में योगदान दू मेरा हमेशा प्रयास रहता हे की में अपने आप को राजस्थानी धून के साथ –साथ आज हिंदी गानों पर भी प्रस्तुती दू

मंच पर अदाएं देख गुंज उठा जय-जय राजस्थान

sonal raika dance

हाल ही में राजस्थान दिवस को लेकर बालीवूड की नगरी मुम्बई में हीराभाई देवासी ने बड़ा आयोजन करवाया जिसमें सोनल राईका की शानदार प्रस्तुती के चलते राजस्थान के गानों पर जब मंच पर राजस्थानी अंदाज में आई तो मोजूद दर्शको में एक ही नारा गुंज रहा था जय – जय राजस्थान

राजस्थानी संस्कृति को मेरी प्राथमिकता अपने आपको राजस्थान के लिवाज पर अच्छा लगता है - सोनल राईका प्रसिद्व नृत्यांगना राजस्थान