YouTuber Karan Dewasi set a record

 करण देवासी के एक सफल यूट्यूबर बनने तक की कहानी 

Karan Dewasi
Karan Dewasi

आज हम बात करते है एक गरीब पशुपालक परिवार में जन्मे करण देवासी की कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही संघर्षशील और प्रेरणादायक भी है

माँ के आशीर्वाद से ही आज यूट्यूब से 2 बार सिल्वर बटन जीत पाया 

करण देवासी ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए बताया है कि उनकी विपरीत परिस्थितियों में उनकी माँ ने हमेशा उनका साथ दिया। उन्होंने बताया की आज इस मुकाम तक पहुंचने में माँ का बहुत साथ रहा

उन्होंने बताया की एक ऐसा भी वक्त आया जब पढ़ने के लिए मुझे अपनी पढ़ाई को छोड़ना पड़ा। लेकिन माँ ने पढ़ाई के साथ कभी भी समझौता नहीं होने दिया। माँ दिन रात मेहनत कर मेरी पढाई निरंतर जारी रखी 

वही उनके पिताजी भीकाराम देवासी पशुपालक है भेड बकरियां पालकर परिवार का जीवन यापन करते है 

करण देवासी का जन्म राजस्थान के नागौर जिले के एक छोटे से गांव बसवानी में हुआ 

अपनी कहावत तो सुनी होगी कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, यह कहावत करण देवासी के जीवन पर फिट बैठती है, वह विद्यार्थी जीवन में हमेशा ही स्कूल टॉपर रहे हैं, 12वीं क्लास उन्होंने 88% से पास की

करण देवासी अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी माताजी और पिताजी को देते हैं


यूट्यूब की शुरुआत

Start of Youtube

12वीं क्लास होने के बाद में परिवार की स्थिति कमजोर होने के कारण करण देवासी अपनी पढ़ाई का खर्चा स्वयं उठाने के लिए नोकरी भी करने लगे और साथ-साथ में ऑनलाइन इनकम के बारे में भी उन्होंने यूट्यूब की शुरुआत की, उस समय करण देवासी के पास सैमसंग का j2 फोन था, फोन की अच्छी क्वालिटी नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने अपने यूट्यूब पर वीडियो बनाते गए और मेहनत करते गए 

साथी ही ग्राफिक डिजाइन और वीडियो एडिटर के बारे में भी जानकारी हासिल करने लग गए 

देवासी युवा संगठन यूट्यूब चैनल के है 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर 

अभी उनके यूट्यूब चैनल देवासी युवा संगठन Dewasi Yuva Sangthan YouTube Channel पर 3 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है जहां देवासी समाज से संबंधित जानकारी न्यूज़ और इतिहास से के बारे में वीडियो बनाते हैं वहीं एक और चैनल है जिन पर भी उनके एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर है 

यूट्यूब से उन्हें 2 सिल्वर अवार्ड भी मिल चुके हैं

यूट्यूब से कमाई 

Earning from YouTube

यूट्यूब पर आज करण देवासी अपने नाम प्रसिद्धि के साथ-साथ अच्छी कमाई भी करते है उन्होंने बताया की महीने के करीबन 50 हजार से भी ज्यादा पैसे यूट्यूब से कमा लेता हूँ। जहां पहले उनको पढ़ाई में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के‌ कारण संघर्ष पड़ा था। उन्होंने की यूट्यूब की कमाई से एक अच्छा मोबाइल, कैमरा और लेपटॉप भी  ख़रीदा है वर्तमान में करण देवासी राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से Mass Communication Journalism M.A.J.M.C. यानी कि पत्रकारिता से M.A. कर रहे हैं

करण देवासी ने का कहना है कि अगर आप कोई भी कार्य पूरी मेहनत और शिद्दत से करते हैं तो उसमें आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है

आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं उसमें मुसीबतें तो बहुत सारी आएंगे बस आप उसको इग्नोर करके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें, लक्ष्य आपका इंतजार कर रहा है

समाज के मंचो पर हुए सम्मानित 

आज अच्छे नाम के साथ साथ समाज में भी एक अच्छी पहचान बना चुके हैं करण देवासी समाज के कई मंचों पर करण देवासी को सम्मानित भी किया जा चुका है जहां समाज के पूर्व विधायक रतन देवासी ओटाराम देवासी के हाथों भी सम्मानित किया जा चूका है, वही गुजरात की प्रसिद्ध लोक गायिका गीता रबारी ने भी एक मुलाकात के दौरान उनकी तारीफ की है

Dewasi Yuwa Sangathan Youtube Channelkaran dewasi

dewasi yuwa sangthan, dewasi yuva sangthan, dewasi yuwa sangthan youtube channel, dewasi yuva sangthan youtube channel, karan dewasi, about karan dewasi, youtuber karan dewasi, dewasi channel