सरोज देवासी को मिला महिला शक्ति शिरमोणी पुरस्कार 

Mahila Shakti Shiromani AwardJila Parishad
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक सेवा अवैध बजरी खनन को रुकवाने के लिए किए जा रहे साहसिक प्रयासों को लेकर जिला परिषद सदस्य सरोज देवासी सुरियास को नई दिल्ली में "महिला शक्ति शिरोमणी अवार्ड" से नवाजा गया।
गौरतलब है की रियां क्षेत्र में अवैध बजरी खनन बढ़ती माफिया गैंग का मामला हाल ही में जिला परिषद की बैठक में सदस्या सरोज देवासी ने उठाया था। कलेक्टर ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यह सम्मान उन्हें कृष्ण मेमन भवन में भारत स्थित नेपाल के राजदूत महावीर प्रसाद तिरोड़ी ने दिया है।

अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में देश की सैकड़ों महिलाओं को सम्मानित किया गया। नागौर जिले से जिला परिषद सदस्य सरोज देवासी को ये अवार्ड मिला है, रियां क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले के अनेक सामाजिक संगठनों ने सरोज देवासी को अवार्ड मिलने पर बधाई दी है।